पटना 19 नवबंरः चुनाव की रंजिश कितनी खतरनाक साबित हो सकती है। यह बात बिहार के खगड़िया जिले मे नेशनल प्लेयर सहित चार लोगो की हत्या से समझा जा सकता है। इनके शव को टुकड़ा कर गंगा नदी मे फंेक दिया गया। पुलिस ने एक आरोपी को बंदी बना लिया है।
बताया जाता है कि नेशनल बालीवाल प्लेयर सहित चार दोस्त 13 नवबंर को घर से निकले थे।
भागलपुर के खरीक के नरकटिया गांव निवासी प्रदीप झा, श्रवण कुमार चैधरी, बिहरपुर क्षेत्र के सौरभ व छोटू कुमार की परिजनो ने तलाश की, लेकिन वो नहीं मिले।
पुलिस मे रिपोर्ट दर्ज कराते हुये परिजनो ने बताया कि चारो मैच देखने की बात कह कर निकले थे।
परिजनो के साथ पुलिस ने जब चारो की तलाश की, तो कुछ चैंकाने वाली बाते सामने आयीं।
पुलिस जब खगड़िया जिला के परबत्ता थाना पहुंची, तो वहंा गंगा किनारे रूमाल व कपड़े मिले।
इसके बाद पुलिस ने लड़को की तलाश की। इस बीच पुलिस ने एक आरोपी रोहित को शक के आधार पर बंदी बना लिया।
पूछताछ मे रोहित ने बताया कि पैक्स चुनाव मे रंजिश के चलते चारो की गोली मार कर हत्या की गयी।
बाद मे शव के टुकड़े कर गंगा नदी में बहा दिया गया।
इसी में साजिश के तहत उनकी हत्या की कहानी रची गई और मैच देखने के बहाने उन्हें बुलाया गया जहां सुनियोजित तरीके से सभी की दर्दनाक हत्या कर दी गई।
पुलिस की गिरफ्त में आए रोहित से पूछताछ के दौरान इस हत्याकांड को लेकर यह खुलासा किया कि 13 नवंबर की रात गौरीपुर निवासी पिंकू झा के साथ-साथ अन्य लोगों ने घटना को अंजाम दिया।
पिंकू झा व हत्या के शिकार छोटू कुमार के पिता मृत्युंजय चौधरी उर्फ कल्लू चौधरी के बीच पैक्स चुनाव का विवाद चल रहा था। इसी के वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया।