वायनाड, केरल: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “जब चुनाव शुरू हुआ तो भाजपा का समर्थन करने वाली मीडिया ने कहा कि उन्हें(भाजपा को) 400 सीटें मिलेंगी। प्रधानमंत्री ‘400 पार’ कह रहे थे। उनके सभी वरिष्ठ नेता ‘400 पार’ कह रहे थे।
एक महीने के बाद वे ‘300 पार’ कहने लगे। कुछ समय बाद ‘200 पार’ और सभी ने चुनाव का परिणाम देखा। यह कोई सामान्य चुनाव नहीं था।
INDIA गठबंधन के खिलाफ पूरा मीडिया था। CBI, ED और पूरा प्रशासन हमारे खिलाफ था। चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री के अनुकूल चुनाव की रूपरेखा तैयार की… तमाम प्रयासों के बाद भी प्रधानमंत्री वाराणसी में हार से बमुश्किल बच पाए। भाजपा अयोध्या तक में हार गई। वे(भाजपा) उत्तर प्रदेश में हार गए। वे इसलिए हारे क्योंकि वे भारत के विचार पर हमला कर रहे थे।”
कन्नौज:;तेज रफ्तार टेम्पो अनियंत्रित होकर पलटा,टेम्पो पर सवार कई लोग हुए घायल,3 गंभीर घायलों को मेडिकल में कराया भर्ती,ठठिया थाना क्षेत्र के रामपुर विनौरा में हादसा
अलीगढ़ :;घर के सामने खड़ी साइकिल स्कूटी की टक्कर से गिरी,चारा से लदी स्कूटी निकालते वक्त गिरी थी साइकिल,दोनों पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे,3 लोगों के फटे सिर,लोधा थाना इलाके के गांव गोविंदपुर फगोई की घटना