चुनाव खत्म होते ही दूध और पेट्रोल के दाम बढ़े, बीमा का प्रीमियम भी बढ़ाने की तैयारी

नई दिल्ली 20 मई। लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही दूध और पेट्रोल के दामों में वृद्धि हो गई है।

दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल के दामों में 9:00 बजे की वृद्धि हुई 71.12 प्रति लीटर पेट्रोल के दाम हो गए हैं । पेट्रोल की कीमतों में 16 दिन के बाद बढ़ोतरी हुई है। 4 मई को पेट्रोल के दाम 73.13 था और लगातार इस में कमी आ रही थी । वहीं डीजल की कीमतों में भी 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है दिल्ली में 66.11 प्रति लीटर डीजल मिलेगा।

बीमा नियामक इरडा ने कार, दोपहिया और ट्रांसपोर्ट वाहनों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया है। 1000 सीसी से कम की कारों के लिए 1850 रुपये से बढ़ाकर 2120 रुपये, 1000 सीसी और 1500 सीसी के बीच की कारों के लिए 2863 रुपये से बढ़ाकर 3300 रुपये करने का प्रस्ताव है। 75 सीसी से कम के दोपहिया वाहनों के लिए थर्ड पार्टी प्रीमियम 427 रुपये की जगह 482 रुपये का प्रस्ताव है। 75 सीसी और 350 सीसी के बीच के दोपहिया वाहनों के लिए की दर भी बढ़ाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *