➡लखनऊ- 25 सितंबर को छत्तीसगढ़ जाएंगे अखिलेश यादव, रायपुर में सभा को संबोधित करेंगे अखिलेश यादव,रायपुर में सभा के अलावा राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन , कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे अखिलेश यादव.
➡लखनऊ- चूहों को पकड़ने पर रेलवे ने खर्च किए 69 लाख, उत्तर रेलवे ने 3 साल में खर्च कर दिए 69 लाख, 168 चूहों को पकड़ने के लिए 3 साल में 69 लाख खर्च, एक चूहे को पकड़ने के लिए रेलवे का 41 हजार खर्च, चंद्रशेखर गौर की आरटीआई के जवाब में हुआ खुलासा, उत्तर रेलवे की लखनऊ डिवीजन ने ही RTI का जवाब दिया, फिरोजपुर, मुरादाबाद डिवीजन ने RTI का जवाब नहीं दिया, चूहों को पकड़ने में हुए खर्च की सूचना मांगी गई थी.
➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में बच्ची का शव मिला, बच्ची के शव के पास से हाथ है गायब, 4 दिन पुराना बताया जा रहा है शव, नहर के किनारे झाड़ियों में मिला शव, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, भदोखर क्षेत्र के शारदा नहर के पास की घटना.
➡हरदोई – किशोर पर किया धारदार हथियार से हमला,दबंगों ने पुरानी रंजिश को लेकर किया हमला , धारदार हथियार लगने से किशोर हुआ घायल,3 वर्ष पहले किशोर की भाई की हत्या की गई थी,दबंग समझौता के लिए बना रहा था दबाव,पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज, पुलिस जांच में जुटी, साण्डी थाना क्षेत्र के कोले गांव की घटना.
➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला चौकीदार का शव, नेशनल हाईवे किनारे पड़ा मिला चौकीदार का शव, दवा लेने के लिए रायबरेली निकला था चौकीदार, थाने में तैनात चौकीदार फरीदपुर का रहने वाला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रायबरेली के हरचंदपुर क्षेत्र के कस्बे की घटना.
➡गोंडा – हत्यारोपी प्रधान पति का वीडियो हुआ वायरल, वीडियो में हत्यारोपी प्रधान पति की दिखी गुंडई, बच्चे की हत्या में आरोपी प्रधान प्रतिनिधि, जेल से छूटकर आने के बाद गांव में कर रहा गुंडई, मारपीट में महिला का टूटा हाथ, 2 के आई चोट , पुलिस ने मुकदमा लिख 151 में किया चालान, धानेपुर के सीरबनकट में मारपीट का मामला.
➡प्रयागराज – अतीक अहमद और अशरफ की हत्या से जुड़ी ख़बर, तीनों शूटर्स की जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई पेशी, जिला जज की अदालत ने तीनों शूटर्स की कराई पेशी, वकीलों की हड़ताल के चलते टली सुनवाई, तीन अक्टूबर को होगी मामले की सुनवाई, शूटर सनी सिंह ने अभी अपना वकील नहीं किया है, शूटर्स पर एसआईटी की चार्जशीट पर आरोप तय होना है, तीनों शूटर्स अभी प्रतापगढ़ की जिला जेल में बंद है.
➡प्रयागराज- अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन, सनातन धर्म पर हमलों पर विमर्श के बाद प्रस्ताव करेंगे पास, धार्मिक स्थलों को मुक्त कराने को अधिवेशन में चर्चा करेंगे, 86 धार्मिक संस्थाओं के 600 से अधिक तीर्थपुरोहित आएंगे, अधिवेशन के दौरान ही महासभा का चुनाव भी होगा, बतौर मुख्य अथिति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शिरकत करेंगे, सांसद इलाहाबाद रीता बहुगुणा जोशी भी शामिल होंगी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई भी शामिल होंगे.
➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को दिया सुझाव, हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित करने का कानून बनाने का सुझाव, देश की अन्य भाषाओं का भी सम्मान हो- हाईकोर्ट, ‘सबसे अधिक बोली, समझी, लिखी जाने वाली भाषा हिन्दी’, कोर्ट ने कहा हिन्दी संपूर्ण भारतवर्ष की भाषा है, ‘यह जिस प्रतिष्ठा की अधिकारिणी है, हमने नहीं दिया’, ’14 सितंबर को हिंदी में लिखे आदेश हिंदी दिवस को समर्पित’, कोर्ट ने ये टिप्पणी जमानत अर्जी की सुनवाई करते हुए दी, एटा के याची बीरेंद्र सिंह की अग्रिम जमानत मंजूर कर ली , 50 हजार के व्यक्तिगत मुचलके रिहा करने का दिया आदेश.
➡आगरा – आगरा पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, आगरा किला पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, आगरा किला में काफी देर तक रहे स्वास्थ्य मंत्री, महाअंगदान कार्यक्रम में शिरकत करने आए हैं आगरा, स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने भी किया स्वागत.
➡फर्रुखाबाद – पुरानी रंजिश में दबंगों ने किया हमला , दो दिन पूर्व ग्रामीण ने दर्ज कराई थी FIR, पुत्रवधू से अभद्रता करने को लेकर दर्ज कराई थी FIR , दबंगों की पुलिस से शिकायत करना पड़ा महंगा, पीड़ित के पुत्र को दरांती मारकर किया घायल , बीच बचाव करने आए माता-पिता पर भी किया हमला, दबंगों ने लाठी डंडे, सरिया, कुल्हाड़ी आदि किया हमला , तीन लोगों को मारपीट कर किया लहुलूहान, पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा, थाना कमालगंज क्षेत्र के हुसैनगंज गांव का मामला.
➡हमीरपुर – लापता युवती के परिजनों ने जांच की मांग की, एडीजी से की सीबीसीआईडी जांच की मांग, डेढ़ माह पूर्व यमुना से छलांग लगाने का मामला, पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ दर्ज किया था केस, पड़ोसियों से हुए विवाद के बाद युवती ने लगाई थी छलांग, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया था, एसपी ने 2 पुलिसकर्मियों को तत्काल किया था निलंबित.
➡बलिया – बुजुर्ग महिला की बदमाशों ने की निर्मम हत्या, सिर पर धारदार हथियार से वार कर की हत्या,हत्या कर गहने और अन्य सामान लूटकर हुए फरार,मृतका का एक बेटा RPF में दारोगा है,कोतवाली क्षेत्र के परमानंदपुर गांव का मामला.
➡कौशांबी- ट्रक से कुचलकर हुई टीचर की मौत , ब्लॉक के टेनशाह आलामाबाद में थी नियुक्ति, कोतवाली मंझनपुर इलाके का मामला.
➡देवरिया – ग्रामीणों ने 2 साधुओं की जमकर की पिटाई, किडनी चोर की अफवाह पर की जमकर पिटाई, पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस ने केस किया दर्ज, भाटपाररानी क्षेत्र के बनकटा मिश्र गांव का मामला.
➡बुलंदशहर- दबंगों ने युवक से मारपीट कर की कई राउंड फायरिंग, पीड़ित आकाश को लगी दो गोलियां, हायर सेंटर रेफर, दो पक्षों में पूर्व से चली आ रही है रंजिश, घटना को अंजाम देकर हमलावर फरार, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, अनूपशहर के बुलंदशहर अड्डे के पास की घटना.
➡बदायूं- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, मायके पक्ष ने ससुरालियों पर लगाया आरोप, महिला को जहर देकर हत्या का लगाया आरोप , मौके पर फॉरेंसिक टीम कर रही है जांच, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, आलापुर थाना क्षेत्र कस्बे म्याऊं का मामला.
➡बरेली- गाली देना परिवार को पड़ा महंगा, दबंगों ने परिवार से की जमकर मारपीट , महिलाओं से छेड़छाड़, मारपीट की, मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद , पीड़ितों ने मामले की एसएसपी से की शिकायत, बारादरी थाना क्षेत्र के चक महमूद की घटना.
➡सीतापुर- नदी किनारे टहलने निकला युवक लापता, परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, 13 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं मिला युवक, गोताखोरों के सहारे युवक की जा रही तलाश, शहर कोतवाली इलाके का मामला.
➡पीलीभीत- बिना केस के दबिश ने नाम पर तांडव, सेहरामऊ पुलिस ने मचाया तांडव, महिलाओं, बच्चों के साथ मारपीट का आरोप, घर में रखें सामान की तोड़फोड़ का आरोप, युवती को बाल पकड़कर घसीटने का आरोप, इंस्पेक्टर की मनमानी के खिलाफ आक्रोश, पीड़ितों ने CO से मामले की शिकायत की, सेहरामऊ उत्तरी इलाके के केशरपुर गांव का मामला.
➡नोएडा – लिफ्ट में 8 लोगो की मौत का मामला, मृतकों के परिजनों में नाराज़गी , 50 लाख के मुआवज़े की मांग कर रहे परिजन,हादसे के बाद मौके पर नहीं पहुंची थी एम्बुलेंस, पिकअप में भरकर लाए गए थे घायल, कम्पनी की तरफ अभी तक नहीं आया कोई अफसर.
➡देहरादून- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर में आएगे उत्तराखंड, पिथौरागढ़ में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं, ऐसे में बीजेपी ने तैयारियां की तेज,कांग्रेस ने भी पीएम के दौरे का स्वागत किया है
➡देहरादून- त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, अधिसूचना जारी होते ही चुनाव की घोषणा की गई, ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान का होगा चुनाव,सदस्य क्षेत्र पंचायत, सदस्य जिला पंचायत का चुनाव,खाली पड़े पदों पर 5 अक्टूबर को होगा मतदान जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने कहा,नामांकन पत्र 20 और 21 सितंबर को जमा होंगे,नामांकन पत्रों की जांच 22 सितंबर को होगी , नाम वापसी 23 सितंबर को 10-3 बजे तक होगी , निर्वाचन प्रतीक का आवंटन 24 सितंबर को होगा, मतगणना सात अक्टूबर को की जाएगी.
➡दिल्ली- उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का बयान, आज कानून का पालन हो रहा है – संजय निषाद, जो दोषी होते हैं उन्हें ही सजा मिलती है- संजय निषाद, आजम खान को न्यायिक होना चाहिए- संजय निषाद, जनता से किया वादा सरकार पूरा कर रही- संजय निषाद, आजम खान के यहां कुछ तो मिला है – संजय निषाद, तभी 3 दिनों से लगातार छापेमारी हो रही थी- संजय निषाद, ‘अगर कुछ नहीं होता तो अधिकारी तुरंत निकल जाते हैं’.
➡दिल्ली- PM मोदी के जन्मदिन पर लॉन्च होगी “विश्वकर्मा योजना”, कारीगरों और शिल्पकारों को मिलेगी आर्थिक मदद, 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन , स्वतंत्रता दिवस पर पीएम ने योजना का किया था जिक्र.
➡दिल्ली- दिल्ली में एक बार फिर बदला मौसम, दिल्ली के कई हिस्सों में हो रही तेज बारिश, बारिश होने से गर्मी से लोगों को मिली राहत, आज दिन भर हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश.
➡दिल्ली- अफजाल अंसारी की याचिका पर SC ने नोटिस जारी किया, सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को नोटिस जारी किया, अफजाल को गैंगस्टर एक्ट में दोषी ठहराने का मामला, अफजाल ने फैसले पर रोक लगाने की मांग की है, मामले की अगली सुनवाई SC में 25 सितंबर को होगी, गाजीपुर की स्पेशल MP/MLA कोर्ट ने सजा सुनाई थी, 29 अप्रैल को दोषी करार देते हुए 4 साल सजा सुनाई थी, अफजाल की लोकसभा की सदस्यता निरस्त हो गई थी.
———————————————-
————————————————————————————–