चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता IPL 2023, सांस रोक देने वाले मैच में गुजरात को हराकर जीती 5वीं ट्रॉफी.

* मोदी सरकार के नौ साल: आज से शुरू होगा भाजपा का विशेष जनसंपर्क अभियान, जनता से विकास के मुद्दों पर होगी चर्चा

*2* मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर हर लोक सभा क्षेत्र में विशेष संपर्क अभियान चलाया जाएगा। भाजपा का ये अभियान 30 मई से 30 जून यानि पूरे एक महीने तक चलेगा।

*3* मोदी सरकार के 9 साल :मुफ्त राशन से जीवन सुरक्षा तक…9 साल में सरकार की 9 योजनाओं ने गरीब परिवारों को बनाया सशक्त

*4* हिंसा प्रभावित मणिपुर पहुंचे अमित शाह, सीएम एन बीरेन सिंह और अधिकारियों के साथ की हाई-लेवल बैठक

*5* मणिपुर में जारी जातीय हिंसा के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य के दौरे पर पहुंचे हैं. उनकी इस यात्रा को शांति बहाली के लिए अहम माना जा रहा है.

*6* रक्षा राज्यमंत्री बोले: जी20 बैठक कश्मीर के हालात में आई तब्दीली का प्रमाण, आतंकी घटनाओं में 76 फीसदी की कमी

*7* मोदी सरकार सशक्तिकरण में करती है विश्वास, तुष्टिकरण में नहीं’, अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर कसा तंज

*8* चंद्रयान-3 जुलाई में होगा लॉन्च, अंतरिक्ष में भारत की एक बड़ी कामयाबी की ओर इसरो

*9* राजस्थान कांग्रेस की गुटबाजी सुलझी!, साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे गहलोत-पायलट, दिल्ली में खरगे राहुल गांधी के साथ मीटिंग के बाद सुलह

*10* मुंबई में सुपरहिट हुई वंदे भारत, साबरमती, सोलापुर और शिरडी के बाद अब गोवा के लिए चलेगी ट्रेन

*11* चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता IPL 2023, सांस रोक देने वाले मैच में गुजरात को हराकर जीती 5वीं ट्रॉफी. IPL 2023 का खिताब जीतकर माही ने बना दिया नया रिकॉर्ड

*12* बच्चे की तरह गोद में उठाया… फिर जडेजा को गले लगाकर खूब झूमे धोनी, माही को अपना दीवाना बना गए जड्डू

*13* दिल्ली, पंजाब और हरियाणा समेत कई हिस्सों में अगले 2 दिन बारिश-आंधी के आसार, ओलावृष्टि का अलर्ट
*==============================*
*सोना + ९७= ५९,४५०*
*चांदी – ११९ = ७१,११०*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *