चेन लूट करने वाले 2 लुटेरों को पुलिस ने पकड़ा

➡लखनऊ- चेन लूट करने वाले 2 लुटेरों को पुलिस ने पकड़ा, ठाकुरगंज निवासी शुभम गौतम,श्याम तिवारी अरेस्ट, ई-रिक्शा पर चढ़ते वक्त चेन लूटकर हुए थे फरार, CCTV में कैद हुई थी संसनीखेज लूट की वारदात, सोनी सिंह से लूट करने वाले बाइक समेत अरेस्ट, लुटेरों के पास लूट का सामान और मोबाइल बरामद, क्राइम ब्रांच और पारा पुलिस ने की गिरफ्तारी.

➡लखनऊ- डीसीपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार का बयान, होली का त्योहार दो दिनों का है- डीसीपी पश्चिमी, 24 को होलिका दहन होगी- डीसीपी पश्चिमी, 25 मार्च को रंगों का उत्सव होगा- डीसीपी पश्चिमी, 3 पारंपरिक जुलूस हैं वह निकलेंगे- डीसीपी पश्चिमी, ’24 को 1000 के आसपास लगभग होलिका दहन होगी’, ‘पुलिस कर्मियों के साथ PAC की ड्यूटी लगा दी है’, हमारे सभी वरिष्ठ अधिकारी फील्ड में होंगे-DCP पश्चिमी’, ठीक ढंग से हम होली का त्योहार संपन्न कराएंगे’.

➡लखनऊ- लखनऊ में होली पर्व को लेकर पुलिस की तैयारियां पूरी, 3500 स्थानों पर होगा कल होलिका देहन का कार्यक्रम, 9 सोभा यात्रा,10 जगहों पर मेला का कार्यक्रम, 10 कंपनी PAC,2 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स रहेगी तैनात, सोशल मीडिया प्लेटफार्म रहेगी लखनऊ पुलिस की नज़र, अफवाह फैलाने वालों पर की जायेगी सख्त कार्रवाई.

➡बाराबंकी- शारदा सहायक नहर में दिखी विशालकाय डॉल्फिन, डॉल्फिन दिखने के बाद मचा हड़कंप, वीडियो वायरल, पिछले दो दिनों से नहर में घूम रही डॉल्फिन मछली, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची वन विभाग की टीम, जहागीराबाद थाना क्षेत्र के कुटी गांव का मामला.

➡जालौन- भारत समाचार की खबर का जालौन में बड़ा असर, अवैध खनन पर खनन माफिया रामकुमार सिंह पर FIR, खरका मौरंग खंड संख्या 1 में प्रशासन ने छापा मारा, नदी में अस्थायी पुल देख जालौन जिला प्रशासन हैरान, 542 घन मीटर अवैध खनन पर 10 लाख जुर्माना, FIR, भारत समाचार की खबर पर जागे जिम्मेदार अधिकारी, खनन अधिकारी जीके दत्ता को डीएम ने लगाई फटकार, MO जीके दत्ता की भूमिका संदिग्ध मिलने पर फटकार, डीएम ने कहा जहां हो अवैध खनन, मुझे दें जानकारी, रामकुमार पर चोरी, खनिज अधिनियम की धारा में FIR, डकोर थाने में खनन माफिया रामकुमार सिंह पर FIR हुई.

➡सोनभद्र- 1.60 करोड़ के एल्यूमिनियम को पुलिस ने किया बरामद, बीच रास्ते से गायब हुआ था करोड़ों का एल्यूमिनियम , 3 ट्रक के साथ बिक्री का 3 लाख रुपया भी बरामद, अंतर्राज्यीय गैंग के 6 आरोपी अरेस्ट, 4 वांछित, पिपरी थाने में गायब होने का दर्ज हुआ था केस, रेणुकूट के हिंडालको कंपनी से रवाना हुआ था एल्युमिनियम, महाराष्ट्र के रायगढ़ के लिए रवाना हुआ था एल्युमिनियम, पुलिस ने आरोपियों को अहमदाबाद से किया गिरफ्तार.

➡आगरा – आगरा में ससुर और बहू की मौत का मामला, शव लेकर जा रही एंबुलेंस पर लोगों ने किया पथराव, पुलिस पर भी ग्रामीणों ने किया हमला, एंबुलेंस को वापस लेकर सीएचसी पहुंचे ग्रामीण, दोनों शवों को सड़क पर रखकर लगाया जाम, अधिकारियों को मौके पर बुलाने की कर रहे मांग, खेरागढ़ सीएचसी का मामला.

➡प्रतापगढ़- फर्नीचर व्यवसाय नईम की हत्या का मामला, नाबालिग बेटे ने सुपारी देकर कराई पिता की हत्या, बेटे का ग़लत संगत देख पिता ने लगाई थी पाबंदी, बेटे ने पिता की हत्या के लिए शूटरों को दी सुपारी, डेढ़ लाख रुपए एडवांस देकर भाड़े के शूटरों को बुलाया, शूटरों ने बेटे के सामने पिता की गोली मारकर हत्या की, बेटे समेत 4 हत्यारोपियों को पुलिस ने पकड़ा, 2 फरार, पट्टी कोतवाली के स्थानीय बाजार में हुई थी हत्या.

➡आगरा- आगरा में ससुर और बहू की मौत का मामला, शव लेकर जा रही एंबुलेंस पर लोगों ने किया पथराव, पुलिस पर भी ग्रामीणों ने किया हमला, एंबुलेंस को वापस लेकर सीएचसी पहुंचे ग्रामीण, आश्वासन के बाद दोनों शवों को लेकर एम्बुलेंस रवाना, अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम खोला गया, आगरा के खेरागढ़ सीएचसी का मामला.

➡मेरठ – होली के पर्व पर PVVNL के 14 जिलों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति , एमडी PVVNL ईशा दुहन ने समस्त अधिकारियों को दिए निर्देश, विद्युत आपूर्ति व्यवधान को तत्काल निस्तारण करने के आदेश, होली पर्व के चलते JE, SDO, को बिजली घर पर रहने के आदेश, मुख्यालय स्तर पर कंट्रोल रूम से होगी मॉनिटरिंग.

➡मेरठ- दो पक्षों में जमकर मारपीट, चले लाठी-डंडे, नमाज़ के दौरान कहासुनी के बाद हुआ विवाद, दोनों पक्षों में मारपीट की घटना CCTV में क़ैद, जुम्मे की नमाज़ के बाद भिड़े थे दोनों पक्ष, लोगों ने पुलिस को CCTV सौंप की शिकायत, थाना लोहियानगर क्षेत्र के घोसीपुर का मामला.

➡कौशाम्बी – कबाड़ी से पुलिस की वसूली का ऑडियो वायरल, थाने का दीवान कबाड़ी से ले रहा हजार पांच सौ, कबाड़ी से दुकान खोलने का मांगा जा रहा खर्चा, पैसे नहीं देने पर दुकान बंद करने को कह रहा दीवान, दीवान और कबाड़ी की बातचीत का ऑडियो वायरल, मंझनपुर थाना में तैनात दीवान का बताया जा रहा ऑडियो.

➡रुड़की- जन आशीर्वाद एवं होली मिलन कार्यक्रम, बीजेपी का जन आशीर्वाद एवं होली मिलन कार्यक्रम, कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की, रुड़की के नेहरू स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, अन्य दलों ने परिवारवाद की राजनीति की है-सीएम, भ्रष्टाचारी दलों ने एक दल बना लिया है-सीएम, लेकिन भाजपा में ऐसा नहीं है-सीएम धामी.

➡दिल्ली- CM केजरीवाल की तरफ से दी गई HC में चुनौती, अपनी गिरफ्तारी, रिमांड के आदेश को दी है चुनौती, पारित रिमांड के आदेश को HC के समक्ष चुनौती दी है, गिरफ्तारी और रिमांड आदेश दोनों अवैध बताया गया, तुरंत हिरासत से रिहा होने के हकदार हैं- याचिका, HC से कल तक तत्काल सुनवाई की मांग की गई है, याचिका में ईडी के कस्टडी को बताया गैरकानूनी,AAP के वकील ने ईडी की गिरफ्तारी को किया चैलेंज, केजरीवाल की तरफ से तुरंत सुनवाई की मांग की.

➡दिल्ली- डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन का बयान, 500 लोग शहीदी पार्क से डीडीयू मार्ग जा रहे थे,डीडीयू मार्ग बेहद संवेदनशील इलाका है डीसीपी सेंट्रल, राउज़ एवेन्यू कोर्ट,कई पार्टियों के दफ्तर भी यहीं हैं,किसी को रोका नहीं गया, मार्च करने की इजाजत नहीं थी,लोग मार्च कर रहे थे तो बैरिकेड लगाकर रोका गया, करीब 25 लोगों को हिरासत में भी लिया गया- डीसीपी, जिन्हें कुछ देर बाद रिहा कर दिया गया- डीसीपी सेंट्रल.

————————————————————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *