इटावा। इटावा नगर पालिका परिषद की चेयरमैन चुने जाने के बाद श्रीमती ज्योति संटू गुप्ता ने शहर के पुरबिया टोला में स्थित उदासीन बड़ा अखाड़ा बाबा भगतराम जी के आश्रम में पहुंचकर महंत गणेश दास जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर उदासीन आश्रम में कुर्मी समाज एवं शहर की अन्य महिलाओं द्वारा विशाल भजन कीर्तन का आयोजन किया गया था,जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भागीदारी की। इस मौके पर पहुंची नवनिर्वाचित चेयरमैन ज्योति संटू गुप्ता ने माता काली एवं बाबा भगतराम जी सहित आश्रम में स्थापित सभी देवताओं की पूजा अर्चना की। आश्रम के महंत गणेश दास जी महाराज ने चेयरमैन ज्योति गुप्ता को माता महाकाली की चुनरी ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया।इस मौके पर मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव सहित धर्मवीर सिंह यादव,राजेश बबलू यादव,आशीष पटेल,ममता वर्मा, सरोज व बाबा जयराम दास के अलावा कई गणमान्य नागरिक महिलाएं एवं भक्तगण भी मौजूद रहे।
– रिपोर्ट, अजय कुमार सिंह,इटावा से
चेयरमेन ज्योति गुप्ता ने बाबा भगतराम जी के आश्रम पहुंचकर लिया आशीर्वाद, रिपोर्ट, अजय कुमार सिंह
