चोरों की पुलिस को खुली चुनौती, भूतेश्वर मंदिर से हनुमानजी की मूर्ति चोरी*
_*अपनी खाल बचाने में जुटी पुलिस ने दूसरी मूर्ति मंगाने की सलाह दी*_
_*मंदिर कमेटी ने आनन-फानन मंगाई दूसरी मूर्ति, अनुष्ठान के बीच होगी प्राण प्रतिष्ठा*_
कोंच।* चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए नगर के सुप्रसिद्ध शिवालय भूतेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में प्रतिष्ठित आंजनेय हनुमानजी की मूर्ति पर हाथ साफ कर दिए जिससे भक्तों में रोष व्याप्त है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपनी खाल बचाने के लिए मंदिर प्रबंधन को दूसरी मूर्ति मंगा कर जल्द से जल्द उसकी प्राण प्रतिष्ठा कराने की सलाह दे डाली जिस पर मंदिर प्रबंधन ने आनन-फानन दूसरी मूर्ति भी मंगा ली है। मंदिर कमेटी के अनूप अग्रवाल ने हालांकि पुलिस को प्रार्थना पत्र देने के साथ ही उच्चाधिकारियों को भी घटना से अवगत करा दिया है।
मुख्य राजमार्ग पर व्यस्ततम चंदकुआं चौराहे पर स्थित है अति प्राचीन शिवालय भूतेश्वर महादेव मंदिर। उक्त मंदिर के परिसर में खड़े पीपल के पेड़ के नीचे आंजनेय हनुमानजी की करीब दो फीट ऊंची पत्थर की मूर्ति प्रतिष्ठित थी जहां हर मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ होता है। सोमवार की रात नौ से दस बजे के बीच जब मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोग ताला लगाने वहां पहुंचे तो देखा कि हनुमानजी की मूर्ति अपनी जगह से गायब है। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मूर्ति गायब देखी तो उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। इस आशंका में कि भक्त कहीं बबाल न काटें, पुलिस ने मंदिर प्रबंधन को सलाह दे डाली कि तत्काल दूसरी मूर्ति मंगाकर प्रतिष्ठित करा दी जाए तब तक चोरी गई मूर्ति की तलाश भी कराई जाएगी। पुलिस की सलाह पर हालांकि मंदिर प्रबंधन ने आनन-फानन दूसरी मूर्ति भी मंगा ली है। मंदिर प्रबंधन से जुड़े अनूप अग्रवाल ने बताया है कि उन्होंने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देने के साथ साथ उच्चाधिकारियों को भी घटना से अवगत करा दिया है। इधर, मंगाई गई दूसरी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अगले कुछ दिनों में अनुष्ठान संपन्न कराने की बात कही जा रही है लेकिन मंगलवार की सुबह जब भक्तों को मूर्ति चोरी की जानकारी हुई तो उनमें आक्रोश व्याप्त हो गया। उन्होंने तत्काल मूर्ति बरामद करने की मांग पुलिस से की है।