लखनऊ में चोरों ने बंद मकान को बनाया निशाना, लाखों की ज्वैलरी समेत नगदी पर किया हाथ साफ, इसके साथ ही CCTV का DVR उठा ले गए चोर, कमरे की कुंडी काटकर दिया गया घटना को अंजाम, सूचना पर पहुंची पुलिस-डॉग स्क्वॉयड छानबीन में जुटी, बीकेटी के विश्वनाथ गिरी आश्रम के पास का मामला.
कानपुर में घर में चोरी कर रहे चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा, ग्रामीणों ने चोर को अर्धनग्न कर खंभे से बांधकर पीटा, पिटाई के बाद ग्रामीणों ने चोर को पुलिस के सुपुर्द किया, चोर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, रेउना थाना क्षेत्र के सरैया गांव का मामला.
प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला*,चार्जशीट दाखिल होने के बाद कोर्ट का आदेश जरूरी नहीं ,दूसरे पुलिस थाने में जांच ट्रांसफर के लिए आदेश जरूरी नहीं,‘किसी मामले की जांच के लिए पुलिस पूरी तरह से स्वतंत्र है’,देवरिया के नीरज सिंह ने हाईकोर्ट में दाखिल की थी याचिका,याची के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा,जांच के बाद पांच के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल किया था,मजिस्ट्रेट ने चार्जशीट का संज्ञान भी लिया था,वादी के एप्लिकेशन पर सलेमपुर थाने को एसपी ने जांच सौंप दी,पुलिस ने याची समेत 8 के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल किया,याची ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में दोबारा जांच आदेश को चुनौती दी।
AIADMK द्वारा भाजपा के साथ गठबंधन खत्म करने पर JDU नेता नीरज कुमार ने कहा, “पूरे दक्षिण भारत से भाजपा का सफाया हो चुका है… भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा था कि क्षेत्रीय पार्टियों का वजूद खत्म कर देंगे इसे AIADMK ने पहचान लिया। जे. पी. नड्डा को क्षेत्रीय पार्टियों की अहमियत पता चलेगी। धीरे-धीरे गठबंधन के हर सहयोगी इनको छोड़ेंगे और राजनीति में भारत भाजपा मुक्त होगा।”
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, “2024 का चुनाव NDA-INDIA गठबंधन में होने वाला है। 2014 से पहले भी NDA के कई सहयोगी गठबंधन छोड़कर गए हैं क्योंकि नरेंद्र मोदी चुनाव अपने दम पर लड़ना चाहते थे। इसके चलते पिछले 10 सालों में 20-22 दल NDA छोड़कर गए हैं। INDIA गठबंधन बनने के बाद भाजपा और NDA में एक घबराहट है कि शायद 2024 का चुनाव वे हार जाएंगे। यह बात सिर्फ नरेंद्र मोदी तक सीमित नहीं है, उनके गठबंधन सहयोगियों को भी नज़र आ रहा है कि 2024 में जीत पाना मुश्किल है। इसलिए आज AIADMK ने भाजपा से गठबंधन छोड़ दिया है। यह 2024 के चुनाव का प्रतिबिंब है।”