*महाराष्ट्र*
*छगन भुजबल को महाराष्ट्र सदन घोटाले में क्लीन चिट दिए जाने पर HC ने नोटिस जारी कर दिया है। छगन भुजबल अब BJP-शिंदे सेना सरकार के साथ नहीं हैं।
जब भुजबल BJP-शिंदे सेना सरकार के साथ थे। तब ED ने केस वापस लेते हुए कहा था कि- उनके खिलाफ दायर की गई याचिका की फाइल नहीं मिल रही।
*दिल्ली*
सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है। नोटिस उस याचिका को लेकर जारी किया गया, जिसमें मांग की गई थी कि- EVM से डाले गए वोटों का VVPAT से मिलान हो।
*गाजियाबाद*
लोकसभा चुनाव 2024
बसपा ने अपना उम्मीदवार बदला।
पहले प्रत्याशी अंशय कालरा का नाम हटाकर नंदकिशोर पुंडीर को दिया टिकट।
मुज़फ्फरनगर से ठाकुर नंदकिशोर पुंडीर की धर्मपत्नी कविता भी चुनाव लड़ रही है
