रायपुर 9 नवंबर छत्तीसगढ़ में चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के ओर से चुनाव प्रचार में अपने दिग्गज नेताओं को उतार दिया है । बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी आज प्रदेश के दौरे पर हैं। दोनों ही नेता जमकर प्रचार करेंगे सभाओं को संबोधित करेंगे राहुल गांधी का रोड शो भी होगा।
राज्य के भाजपा नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री जगदलपुर में आम सभा को संबोधित करेंगे। यह सवा शाम को 2:00 बजे होगी। प्रधानमंत्री 3:00 बजे रायपुर पहुंचेंगे और 3:30 बजे वापस दिल्ली रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की सभा में मुख्यमंत्री रमन सिंह भी मौजूद रहेंगे।
इसके अलावा आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी 2 दिन के दौरे पर पहुंच रहे हैं कांग्रेसी नेताओं ने बताया कि राहुल गांधी शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे विमान से रायपुर पहुंचेंगे ।
इसके बाद पंखापुर के लिए रवाना होंगे। राहुल गांधी दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे तक आम सभा को संबोधित करेंगे। बाद में वह राजनाथ जिले के खैरा गांव के लिए रवाना होंगे दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे के बीच खैरागढ़ में सभा होगी
राजगीर कांग्रेसी नेताओं के अनुसार राहुल गांधी रोड शो भी करेंगे