झाँसी। त्योंहार का हो मौका,और बड़े बुजुर्गो का न हो आर्शीवाद तो त्यौहार का कोई मतलब नहीं होता। इसी उद्देश्य से होली के शुभ अवसर पर एक छोटी सी आशा सामाजिक संस्था ने आई० टी० आई० स्थित वृद्धाश्रृम में पर रह रहे बुजुर्गो के साथ होली मिलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने गुलाल से तिलक लगाकर बड़े बुजुर्गों का आर्शीवाद लिया तदुपरान्त सभी को होली के मुख्य व्यंजन गुजिया,नमकीन,चिप्स,विस्कुट,मिठाई,आदि व्यंजनों को सभी के बीच वितरीत की। होली मिलन के उपरान्त उनकी समस्याओं पर भी चर्चा की।
अध्यक्ष सौरभ हयारण ने कहा कि हम सभी सदस्य समय समय पर यहाँ पर आते रहेंगे और छोटी छोटी जरूरतों की पूर्ति करेंगे। महामंत्री अंकुर बट्टा ने कहा कि त्यौंहार का आनन्द परिवार के साथ आता हैं और इसी कमी को दूर करने के लिये संस्था के सभी सदस्य उनके बच्चों के समान है और उनके साथ होली मनाने आये हैं।
उपास्थित बुजुर्गों ने भी कहा कि वर्तमान समय मै भी इसांनियत जीवित हैं ओंर एक छोटी सी आशा जैसी संस्था के लोगो से ही हमें त्यौहारों पर खुशी का अनुभव होता हैं। कार्यक्रम में सौरभ हयारण ,अंकुर बटटा,अनूप खरे,बंटी पंजाबी,नर्ईम राईन,अंकुर उपाध्याय,सचिन कंचन,शुभम टण्डन,संजय वर्मा,अक्षय मित्तल,देवांग गुप्ता,अजय सिंह,दीपांशु कंचन,शैलेन्द्र यादव एवं वृद्धाश्रृम के करीब 70 बुजुर्ग उपस्थित रहे।