नैना
गुड़गांव 15 अक्टूबर. शनिवार को जज की पत्नी और उसके बेटे को गोली मारने वाले कांस्टेबल महिपाल को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उसके ममेरे भाई और मां को हिरासत में लिया है, गोली कांड में जज की पत्नी की मौत होने के बाद एक दुखद पहलू है कि उनके बेटे को डॉक्टरों ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया है .इस घटना से जज कृष्ण कांत शर्मा की की पूरी दुनिया ही उजड़ गई है. हरियाणा सरकार ने आरोपी कृष्णपाल को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।
जज के परिवार को गोली मारने वाले महिपाल को लेकर पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई थी कि जज की पत्नी और बेटे को गोली मारने के बाद महिपाल ने राजेश को फोन पर कहा था कि उसने जज की पत्नी और बेटे को गोली मार दी है. वह उसके परिवार को गुरुग्राम से ले जाए.
गोली लगने के बाद अस्पताल में जज की पत्नी रितु की मौत हो चुकी है वही उसका बेटा ध्रुव ब्रेन डेड हो चुका है डॉक्टरों का कहना है कि वह यदि जिंदा रहता है तो यह चमत्कार ही होगा.
गुड़गांव सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि ध्रुव को सिर में गोली मारी गई थी ब्रेन डेड हो गया है. उसे जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है.
अब पुलिस मीडिया रिपोर्ट्स में आ रहे बयानों के आधार पर महिपाल के मन की स्थिति को समझने की कोशिश कर रही है ।एक रिपोर्ट में कहा गया कि महिपाल एक धर्म प्रचारक के संपर्क में आ गया था जिस से प्रभावित होकर उसने ईसाई धर्म ग्रहण कर लिया था।
कहा जा रहा है कि महिपाल जज के परिवार को भी धर्म परिवर्तित करने के लिए कहां करता था ।इस बात को लेकर तनाव हो जाता था वही एक रिपोर्ट में यह कहा गया है कि छुट्टी न मिलने के कारण वह तनाव में रहता था ।महिपाल जज की पत्नी और बेटी को शनिवार को आर्केडिया बाजार में लाया था यहां उसने दोनों को गोली मार दी थी ।