जनपद झांसी के ब्लाक चिरगांव में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं सेवायोजन कार्यालय द्वारा संयुक्त रूप से भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत आज दिनांक 11जनवरी 2024 को राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त महाविद्यालय चिरगांव में रोजगार मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय श्री राजीव सिंह पारीछा विधायक बबीना,विशिष्ट अतिथि माननीय ब्लॉक प्रमुख श्री बृजेंद्र सिंह जी, श्री प्रवीण समाधिया एवं श्री वैभव गुप्ता डायरेक्टर राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त महाविद्यालय चिरगांव द्वारा मेले में उपस्थित युवाओं को संबोधित किया गया और सरकार द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत योजनाओं के विषय में बताया गया जिला समन्वयक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लेते हुए रोजगार स्थापित करें इस रोजगार मेले में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना आईटीआई एवं डिप्लोमा होल्डर के साथ 573 अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया जिसके सापेक्ष 169 को विभिन्न अधिष्ठानों ड्रीम डिजाइनर एजूटेक हर्ष एसोसिएट नोएडा, अकुल मैन पावर कंसलटिंग प्राइवेट लिमिटेड पुखराज हेल्थ केयर ,प्रथम एजुकेशन , आईसेक्ट, एल आई सी, एडुवेंटेज आदि द्वारा चयनित किया गया माननीय अध्यक्ष महोदय , विशिष्ट अतिथियों एवं जिला समन्वयक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए । उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष महोदय श्री राजीव सिंह पारीछा विधायक बबीना महोदय द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन दिया गया एवं रोजगार के महत्व पर प्रकाश डाला | जिला समन्वयक द्वारा सभी अतिथियों और चयनित अभ्यर्थियों का आभार व्यक्त किया गया । जिला कौशल प्रबंधक श्री आदर्श श्रीवास्तव ने मेले में आए अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना के बारे में जानकारी दी जिला कौशल प्रबंधक श्री नीरज कुमार यादव द्वारा अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रतिभागियों को संबोधित किया अंत में कार्यक्रम समापन पर जिला कौशल प्रबंधक कीर्ति लता गौर ने सभी के सहयोग से मेले के सफल आयोजन पर धन्यवाद दिया मेले में मनीष शर्मा, श्रीमती वंदना शर्मा , मधुवेंद्र एवम पुरुषोत्तम भैया आदि रोजगार मेले में उपस्थित हुए।
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- जम्मू कश्मीर
- दिल्ली एनसीआर
- पंजाब
- बिहार
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
- हिमाचल