जनसुराज समर्थक बाहुबली की मोकामा में गोली मारकर हत्या

पटना | बिहार चुनाव में प्रचार के दौरान मोकामा में जनसुराज पार्टी के समर्थक और लालू यादव के करीबी रहे बाहुबली दुलारचंद यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी | यह हमला उसे वक्त हुआ जब बृहस्पतिवार को दुलारचंद,जनसुराज प्रत्याशी पियूष प्रियदर्शी के साथ बसवन्नाचक गांव में थे | मृतक के परिजनों ने बाहुबली पूर्व विधायक और जदयू के चुनाव लड़ रहे अनंत सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है|
पुलिस महानिरीक्षक जितेंद्र राणा ने बताया कि मामले की हर पहलु से जांच की जा रही है| वही, अनंत सिंह ने कहा कि प्रचार के दौरान दुलारचंद के आदमियों ने उनकी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया | इसमें सूरजभान सिंह का हाथ है| मोकामा सीट से अनंत और पीयूष के अलावा महागठबंधन से रजत की वीणा देवी प्रमुख उम्मीदवार हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *