Headlines

जब विधायक के पैरो पर गिर पड़ी रेप पीड़ता

इलाहबाद27 मई- एक रेप पीड़ता न्याय की गुहार लगते हुए विधयक के पैरों पर गिर पड़ी .पोलिश युवती को भगा रही थी. युवती की बात सुनने के बाद विधयक ने कहा कि यूपी पोलिश को थर्ड डिग्री की जरूरत है.

शनिवार को इलाहाबाद में यह दिल को पसीज देने वाला दृश्य देखने को मिला. यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र में चार साल पूरे होने पर उपलब्धियां गिना रहे थे.

विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी भी आए हुए थे. रेप पीड़िता ने पहले कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता से न्याय की गुहार लगाई. लेकिन उन्होंने उसकी गुहार को गंभीरता से नहीं लिया और मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने उसे धक्का देकर दूर हटा दिया.

फिर रेप पीड़िता वहीं मौजूद हर्षवर्धन बाजपेयी के आगे अपनी फरियाद लेकर पहुंची और उनके पैरों में गिर पड़ी. पीड़िता ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए हर्षवर्धन बाजपेयी से दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने और न्याय दिलाने की फरियाद की. जानकारी के मुताबिक, पीड़िता लखनऊ के ही नवाबगंज थाना क्षेत्र के बरईपुर गांव की रहने वाली है.

हर्षवर्धन बाजपेयी ने पीड़िता को कार्रवाई का भरोसा तो दिया, साथ ही पुलिस के खिलाफ विवादित बोल भी बोल दिए. हर्षवर्धन बाजपेयी ने कहा कि यूपी को यर्ड  डिग्री की जरूरत है.

हर्षवर्धन बाजपेयी ने कहा कि कुछ अधिकारी ऐसे होते हैं, जिनको थर्ड डिग्री भी देनी पड़ती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *