नई दिल्ली 16 फरवरी । पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद आज जम्मू कश्मीर के राजौरी में एलओसी के पास जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में सेना के एक मेजर शहीद हो गए हैं । यह धमाका कैसे हुआ इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।
उधर महाराष्ट्र के धुले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक देश के नाते हमारा काम यहीं से शुरू होता है, जिन्होंने अपना सर्वस्व निछावर कर दिया उनके परिवार के साथ हम हमेशा खड़े रहें । यह संयम का समय है ।
संवेदनशीलता का समय है । मे हर परिवार को यह भरोसा देता हूं कि हर आंसू का हिसाब लिया जाएगा।
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सैन्य परिवारों को फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन ने दो करोड़ से अधिक की आर्थिक मदद का ऐलान किया है।
आज पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के पार्थिव शरीर उनके घर पहुंच रहे हैं कन्नौज में शहीद जवान प्रदीप सिंह यादव का अंतिम संस्कार किया गया। सुखसेपुर के ग्राम अमान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई । मुखाग्नि देते समय शहीद की बेटी बेहोश हो गई।