जम्मू 9 दिसंबर पुलिस में हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को गिरफ्तार किए गए इस आतंकी की पुलिस को वारदात के समय में तलाश थी।
किश्तवाड़ में गिरफ्तार किया गया यह आतंकी युवाओं को वरकला कर संगठन में भर्ती होने के लिए प्रेरित करता था। इसके साथ ही वसूली भी करता था इस संगठन के मोहम्मद अमीन जहांगीर का करीबी सहयोगी भी शामिल है।
पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आतंकी रियाज अहमद निवासी सुंदर दक्षिण किश्तवाड़ है। इसके एक साथी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
एसएसपी राजेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि श्रीनगर में जुलाई में एक आतंकी वारदात हुई थी। इसमें तौसीफ और रियाज अहमद शामिल थे ।। इनके खिलाफ श्रीनगर के परिमाण पुरा थाने में जुलाई 2018 में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है।