जयपुर 20 फरवरी । बुधवार को जयपुर जेल में कैद पाकिस्तानी कैदी शाकिर की हत्या कर दी गई। जेल में बंद कैदियों ने उसे पीट पीट कर मार डाला। हालांकि पूरा मामला क्या था इस बात की जानकारी अभी साफ नहीं हो सकी है। हत्या की खबर मिलते ही जेल प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है।
पुलवामा हमले का असर अब कैदियों पर भी देखने को मिल रहा है 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे । इस मामले में पाकिस्तान आतंकवादी संगठन जैसे मोहम्मद का हाथ था ।
इस हमले के बाद से पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है। जनता प्रदर्शन कर पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है।
आपको बता दें कि इससे पहले राजस्थान के ही बीकानेर में पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर अल्टीमेटम जारी किया गया था। वहां के जिलाधिकारी कुमार पाल गौतम में वहां रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों या घूमने आए पाकिस्तानी पर्यटको को 48 घंटे के अंदर शहर छोड़ने को कहा था इस को लेकर काफी विवाद भी हुआ था।