Headlines

जया वर्मा सिन्हा ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और CEO के रूप में कार्यभार संभाला

New Delhi.जया वर्मा सिन्हा ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और CEO के रूप में कार्यभार संभाला.
वह भारतीय रेलवे के 166 साल के इतिहास में रेलवे बोर्ड में यह पद संभालने वाली पहली महिला हैं

नई दिल्ली । बिहार के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को 1995 के डबल मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट ने उम्रकैद की सुनाई सजा।

नई दिल्ली। आज की सबसे बड़ी खबर। “एक देश एक चुनाव” पर कमेटी गठित

पीएम मोदी ने One Nation One Election कराने के लिये पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविद की अध्यक्षता मे एक कमेटी का गठन कर दिया है। 17 दिन के अंदर कमेटी देगी रिपोर्ट।

अपडेट….. लखनऊ

मंत्री पुत्र आवास में विनय श्रीवास्तव हत्याकांड

मामला ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बेगरिया गांव का है। विनय श्रीवास्तव के परिजनों ने लिखित तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि विनय की मृत्यु केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के पुत्र विकास किशोर की पिस्टल से हुई है। जो कि पुलिस द्वारा घटना स्थल से प्राप्त की जा चुकी है

ठाकुरगंज, दुबग्गा पुलिस मौके पर पहुंची है। विनय श्रीवास्तव केंद्रीय मंत्री के बेटे का करीबी था।

बताया जा रहा है कि जिस समय गोली चली है उस समय घर में कई और लोग भी मौजूद थे। समय सुबह लगभाग 4.25 !

पुलिस अधिकारी ने कहा कि गोली लगने से एक शख्स की मृत्यु हुई है। उसके सिर में गोली लगी है।

फोरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है। जांच की जा रही है। गोली किन परिस्थितियों में चली इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

वहीं मंत्री कौशल किशोर ने मामले को लेकर, साथ ही मृतक के परिजनों के आरोपों को लेकर कहा कि यह जांच का विषय है, जो भी सच है वह बाहर आएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *