Headlines

जर्मनी मे बोले राहुल-नोटबंदी से लोग बेरोजगार हो गए

नई दिल्ली 22 अगस्तः
जर्मनी दौरे पर गये कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छात्र को संबोधित किया। उन्हे सुनने के लिये भारी भीड़ पहुंची। राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में लिंचिंग, दलितों पर हमले और अल्पसंख्यकों पर हमले की घटनाएं बढ़ी हैं. इनको सुरक्षित रखने की जरूरत है. राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय का मतलब ही अहिंसक है.




उन्होने कहा कि दलित और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. अब पूरे संसाधन कुछ रईस लोगों के कब्जे में होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के चलते पैसे का फ्लो रुक गया और कई लोग बेरोजगार हो गए. वहीं, दूसरी ओर चीन में रोजगार बढ़े.
राहुल ने कहा कि भारत में कोई कहीं पर जा सकता है, लेकिन चीन में कौन कहां जाएगा, इसका फैसला वहां की कम्युनिस्ट सरकार करती है. हमारे देश में विभिन्न संस्कृति, भाषा और धर्म हैं. भारत गांव को देश हैं, जो बदल रहा है. इस बदलाव में सबसे ज्यादा निचले तबके के लोग प्रभावित होते हैं. ऐसे में उनको सहयोग करने की जरूरत होती है. भारत में मनरेगा के जरिए लोगों को 100 दिन के रोजगार की गारंटी दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *