जल्द ही आप ₹20 का सिक्का भी जेब में रखकर चल सकेंगे, रिपोर्ट-नैना

नई दिल्ली 7 मार्च। बहुत जल्द ही आप आप 10 के सिक्के की तरह ₹20 के सिक्के को भी जेब में रखकर चल सकेंगे। डिजाइन में अभी चल रहे सिक्कों से काफी भिन्न होगा ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली में अलग अलग मूल्य के नए सिक्कों को जारी किया । इनमें 1, 2, 5 और ₹10 के साथ ₹20 के नए सिक्के भी शामिल हैं।

वित्त मंत्रालय के नोटिफिकेशन के अनुसार ₹20 के सिक्के का आकार 27 एमएम का होगा । इस सिक्के के 12 सिरे होंगे । सिक्के के किनारे कोई निशान नहीं होगा । सिक्के की आउटर रिंग 65 फ़ीसदी कॉपर 15 फ़ीसदी जिंक और 20 प्रतिशत रसायनिक तत्व निकल होगा।

सिक्के के अंदर की डिस्क में 75 फीसद कॉपर 20 फ़ीसदी जिंक और 5% निकल होगा।

इस सिक्के का मानक वजन कितना होगा, यह जानकारी सामने नहीं आ सकी है । आपको बता दें कि साल 2009 में केंद्र सरकार ने ₹10 का सिक्का जारी किया गया था ।

इसके बाद सिखों के तरह तरह के डिजाइन आई, लेकिन कोई नया सिक्का नहीं था । पहली बार है जब सिक्का जारी किया जा रहा है। पिछले साल आरबीआई ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था , जिसमें 14 प्रकार के सिक्कों की वैधता जारी रहने की बात कही गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *