जल संसाधन विभाग के कार्यों की कलेक्टर ने की समीक्षा

कार्यों की गति बढ़ाकर शीघ्र कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

अनूपपुर (मध्य प्रदेश राजेश शिवहरे)16 जून 2023/ जल संसाधन विभाग की जल संरचनाओं को पूर्ण करने के लिए दी गई समय-सीमा के अनुरूप कार्य की प्रगति के संबंध में विभागीय अधिकारियों की कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में बैठक आयोजित कर समीक्षा की गई। बैठक में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री, उपयंत्री उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जिले में संचालित जल संसाधन विभाग के परियोजना कार्यों की समीक्षा करते हुए सिंचाई रकबे को बढ़ाने के प्रायोजन से किए जा रहे कार्यों में मानव संसाधन बढ़ाकर तत्परता से कार्य कर किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए। जल संसाधन विभाग के दमेहड़ी जलाशय, झिलमिल जलाशय, समरार तथा सिंहपुर डायवर्सन, धनपुरी जलाशय तथा क्योंटार जलाशय के कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने लंबित कार्यों को पूर्ण करने के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश तकनीकी अधिकारियों को दिए। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री ने अवगत कराया कि समरार एवं सिंहपुर डायवर्सन के संविदाकार द्वारा कार्य प्रारंभ नही करने पर विखंडन की कार्यवाही की जा रही है। वरिष्ठ कार्यालय को प्रस्ताव भेजे गए हैं। जिस पर कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री को त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए आवश्‍यक पहल करने के निर्देश दिए। जल संसाधन विभाग की जल संरचनाओं के कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने अवगत कराया कि 69 परियोजनाओं के कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे। जिससे बड़ी संख्या में कृषक लाभान्वित होंगे। बैठक में भूमि अधिग्रहण के मुआवजा प्रकरणों के निराकरण के लिए त्वरित पहल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *