Headlines

जानिए कैसे बिहार और गोवा की सरकार पर संकट आ गया

नई दिल्ली 17 मई कर्नाटक में सबसे बड़ा दल बनने के बाद BJP के येदुरप्पा ने सरकार बना ली है और मुख्यमंत्री बन गए हैं कर्नाटक में राज्यपाल का बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता देना विपक्ष के हाथ जैसे एक मंत्र लग गया हो

अब कांग्रेस और राजद ने गोवा और बिहार में सरकार बदलने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है बिहार में तेजस्वी यादव राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं और वह सरकार बनाने के लिए दावा पेश करेंगे वहीं गोवा में भी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है माना जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते अपना सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे

यदि बिहार और गोवा में दोनों पार्टियों सरकार बनाने के लिए दावा ठोकती है तो यकीनन भाजपा सरकार मुश्किल में  आ  सकता है जानकारों का मानना है कि विपक्ष अब BJP को उनके हिसाब से पपटकनी देने की तैयारी कर रही है शायद इसी का नतीजा है कर्नाटक में सबसे बड़े दल के रूप में सरकार बनाने की आमंत्रण करने का राज्यपाल का फैसला विपक्ष हथियार बनाकर BJP को सत्ता से बेदखल करने के लिए इस्तेमाल करना चाहता है

आपको बता दें कि जब कर्नाटक की 40 विधानसभा सीटों के नतीजे आए तो स्थिति बिल्कुल कर्नाटक जैसी ही थी. कांग्रेस 16 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, लेकिन बहुमत से दूर रही थी. बीजेपी ने 14 सीटों पर कब्जा जमाया था और अन्य दलों के साथ मिलकर सरकार बना ली थी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *