जानिए ,पिछले 10 साल से क्यों नहीं बढ़ी मुकेश अंबानी की सैलरी

मुंबई 8 जून। देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने Reliance इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी की 10 साल से वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। हालांकि इस दौरान कर्मचारियों के वेतन में लगातार वृद्धि हो रही है।

मुकेश अंबानी की वेतन में वृद्धि ना होने की बजह खुद मुकेश अंबानी हैं । उन्होंने अपने वेतन वृद्धि पर रोक लगा रखी है । उन्हें सालाना 1.5 करोड़ वेतन मिलता है।

मुकेश अंबानी की सालाना सैलरी में वृद्धि ना होने की जानकारी इंडस्ट्रीज द्वारा सालाना की जारी की गई रिपोर्ट की बात सामने आई है।

मुकेश ने वेतन बढ़ोतरी ना ली हो, लेक‍िन कंपनी में शामिल अन्य वरिष्ठ अध‍िकारियों की सैलरी में इजाफा हुआ है. 31 मार्च, 2018 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के दौरान उनके रिश्तेदार निखिल और हितल समेत कंपनी के पूर्णकालिक निदेशकों के वेतन में वृद्ध‍ि हुई है.

रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2017-18  में मुकेश अंबानी का वेतन और भत्ता  4.49 करोड़ रुपये रहा है.  वहीं, 2016-17 की बात करें तो इस दौरान उन्हें 4.16 करोड़ रुपये सैलरी और भत्ते के तौर पर मिले थे. इस दौरान उनके कमीशन में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह 9.53 करोड़ रुपये पर ही बना हुआ है.

उन्हें अन्य सुविधाओं के एवज में मिलने वाली राश‍ि भी 60 लाख रुपये से घटकर 27 लाखरुपये पर आ गई है. बता दें कि मुकेश अंबानी ने 2009 में अपने वेतन में कोई बढ़ोतरी न लेने का फैसला लिया था. इसके बाद से उनकी सैलरी उसी स्तर पर बनी हुई है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *