नई दिल्ली 25 फरवरी । पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद आज भारत में मुंह तोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है । भारतीय वायुसेना ने एलओसी एलओसी पार जाकर आतंकी कैंप को ध्वस्त कर दिया है । बताया जा रहा है कि वायुसेना ने 1000 किलो ग्राम के आतंकी कैंप बरसाए हैं।
वायु सेना के इस हमले में आतंकी कैंप पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं।
समाचार एजेंसी ईएमआई के अनुसार भारतीय वायु सेना के सूत्रों से बताया गया है कि 26 फरवरी को तड़के भारतीय लड़ाकू विमान मिराज 2000 के एक समूह में एलओसी के पास जाकर पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैंपों 1000 किलो बम बरसाए हैं । इस अभियान में 12 मिराज विमानों को शामिल किया गया था।
भारतीय वायुसेना के सूत्रों ने बताया कि एयरस्ट्राइक बालाकोट, चकोटी, मुजफ्फराबाद में हुआ है. इससे आतंकी जैश के अल्फा-3 कंट्रोल रूम तबाह हो गए हैं.
इधर पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारतीय क्राफ्ट के जल्दबाजी में भागने के दौरान खुली जगह पर ट्रक गिर गए, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ। भारतीय वायु सेना के हमले के बाद पाकिस्तान में खलबली मची हुई है।
वायुसेना ने 26 फरवरी को प्रातः 3:30 बजे के दरमियान इस कारवाही को अंजाम दिया।