नई दिल्ली 6 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। बैठक में किसानों के लिए कृषि निर्यात नीति को मंजूरी देने के साथ जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक अधिनियम में संशोधन भी पास कर दिया गया है। इसके अलावा देश में तकनीकी भी को बढ़ावा देने के लिए भी कई फैसले लिए गए हैं।
कैबिनेट बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि किसी निर्यात नीति को मंजूरी दी गई है ।
उन्होंने कहा कि यह निर्णय सरकार के उस दावे को पूरा करता है जिसमें 20 से 22 तक देश में किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही गई थी उन्होंने कहा कि यह नीति किसानों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी।
इसके साथ ही कैबिनेट में इंटर डिसीप्लिनरी साइबर फिजिकल सिस्टम पर राष्ट्रीय मिशन के तहत 15 टेक्नोलॉजी इन्नोवेशन हब 6 एप्लीकेशन इनोवेशन और 4 टेक्नोलॉजी ट्रांसलेशन रिसर्च हब की स्थापना करने का फैसला किया गया है । यह निर्णय देश को तकनीकी क्षेत्र में देश को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है।