नई दिल्ली 3 अप्रैलः वैसे तो राजनीति मे रिटायरमेट का कोई कालम नहीं है, लेकिन विधान सभा,विधानपरिषद, लोकसभा, राज्यसभा आदि मे चुने जाने वाले नेताओ को जरूर समय सीमा समाप्त होने के बाद रिटायर होना पड़ता है।
उप्र व बिहार मे विधान परिषद के लिये चुनाव की तैयारी तेज हो गयी है। यूपी से सपा मुखिया अखिलेश यादव सहित अन्य नेता इस सत्र मे रिटायर हो रहे हैं। उनका निर्वाचन की दशा तय करने के लिये पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है।
UP: 13 विधान परिषद सीटों के लिए चुनाव 26 अप्रैल को
यूपी के विधान परिषद में शामिल 13 सदस्यों में अखिलेश के अलावा अंबिका चौधरी, उमर अली खान, मोहसिन रजा, नरेश चंद्र उत्तम, मधु गुप्ता, डॉक्टर महेंद्र कुमार सिंह, चौधरी मुश्ताक, राजेंद्र चौधरी, राम सकल गुर्जर, डॉक्टर विजय यादव, सुनील कुमार और डॉक्टर विजय प्रताप हैं.
दूसरी ओर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार का भी कार्यकाल इसी समय खत्म हो रहा है. बिहार से नीतिश के अलावा उपेंद्र प्रसाद, चंद्रेश्वर प्रसाद, मंगल पांडे, राबड़ी देवी, राज किशोर सिंह कुशवाहा, लाल बाबू प्रसाद, सत्येंद्र नारायन सिंह, संजय सिंह और सुशील कुमार मोदी शामिल हैं, जबकि एमएलसी नरेंद्र सिंह 2016 में ही अयोग्य करार दिए गए थे, जिनका समय भी 6 मई को पूरा होगा.