Headlines

जानिये कितने बढ़ गये सोना के दाम

कानपुर 10अप्रैलः नई दिल्ली मे सोने के दाम मे आयी तेजी से कीमत मे काफी अन्तर आ गया है। मंगलवार को सोने की कीमत मे 50 रूपये की बढ़त देखी गयी। इसके चलते सोना प्रति दस ग्राम 31550 रूपये हो गया है।

चांदी की कीमत भी 150 रूपये की तेजी के साथ 39400 प्रतिकिलो हो गयी।

व्यापारियों का मानना है कि घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से रिटेलर्स की मांग को पूरा करने के लिए की गई खरीदारी से सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। लेकिन कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते बढ़ोतरी सीमित रही। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.09 फीसद की कमजोरी के साथ 1334.50 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.12 फीसद की गिरावट के साथ 16.45 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गई है।

देश की राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 50 रुपये की बढ़त के साथ क्रमश: 31550 रुपये और 31400 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते दो सत्रों में सोने की कीमतों में 150 रुपये की तेजी दर्ज की गई है। गिन्नी की कीमतें हालांकि, 24800 रुपये प्रति आठ ग्राम के स्तर पर बरकरार रही हैं।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *