नई दिल्ली 12 दिसम्बरः भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा कल वैवाहिक बंधन मे बंध गये। इटली मे हुयी शादी के बाद ज्योतिष की निगाह मे दोनो का वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा, इसको लेकर रिपोर्ट देखे।
अनुष्का का स्वभाव और विराट के स्वभाव मे लगभग समानता है। ज्योतिष की माने, तो दोनो के ग्रह काफी प्रबल हैं।


वैदिक ज्योतिष के अनुसार क्या कहती है कुंडली. विराट कोहली की जन्म की तारीख- 5-11-1988. जन्म का समय- 10:28AM. जन्म स्थान- दिल्ली. अनुष्का शर्मा के जन्म की तारीख-1-5-1988. जन्म का समय- 12 बजे. जन्म स्थान- बैंगलुरू
विराट कोहली: जन्म की तारीख- 5-11-1988, लकी नंबर- 5 लकी नंबर हमारे लक को बढ़ता है. डेस्टेनी नंबर-6, डेस्टेनी नंबर उन्नति के रास्ते खोलता है. नेम नंबर (Virat Kohli- 5+9)=5. नाम का नंबर मान-यश दिलाता है.सन 2004 में जिसका नंबर 6 बनता है, में विराट कोहली दिल्ली अंडर -17 टीम में सलेक्ट हुए विजय मर्टेंट ट्रॉफी खेलने के लिए, नंबर 6 उनका डेस्टेनी नंबर है और उन्हें टीम में जगह बनाने में सफलता दिलाई.
अनुष्का शर्मा की जन्म की तारीख- 1-5-1988 है. उनका लकी नंबर- 1 और डेस्टेनी नंबर- 5 है. यशराज फिल्म की मूवी रब ने बना दी जोड़ी से 2008 में अनुष्का ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की 2008 का टोटल नंबर 1 है और नंबर 1 अनुष्का का लकी नंबर है और इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला.

अनुष्का की कुंडली विराट से ज्यादा शक्तिशाली है. विराट की राहु दशा अपने समय काल मे उतार चढ़ाव लाएंगी परन्तु अनुष्का का भाग्य उन्हें बल देगा. विराट कोहली को अपने बिहैवियर में थोड़े बदलाव करने होंगे. इसमें अनुष्का उनकी मदद करेंगी.
