Headlines

जानिये कौन सा शख्स है जिसने 238 करोड़ का टैक्स भरा?

नई दिल्ली 21 दिसम्बरः देश के लिये यह अच्छी खबर है कि टैक्स भरने वालो की संख्या मे  तेजी से इजाफा हो रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक व्यक्ति ने 238 करोड़ का टैक्स चुकाया।
इस व्यक्ति ने 2014-15 में 238 करोड़ रुपए टैक्स के रुप में जमा किए हैं। हालांकि सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स उसके नाम का खुलासा नहीं किया है। 3 लोगों ने 50 से 100 करोड़ रुपये के बीच टैक्स दिया है। वहीं, 1 करोड़ से 50 करोड़ के बीच टैक्स देने वालों की संख्या 9,686 है।

वित्त वर्ष 2014-15 में 4.1 करोड़ भारतीयों ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया था इसमें से केवल 2 करोड़ लोग ऐसे थे जिनकी इनकम पर पर जीरो टैक्स बनता है। वहीं केवल 1 करोड़ ऐसे टैक्स पेयर्स थे जिन्होंने 1 लाख से अधिक टैक्स दिया।

देश में दो राज्य ऐसे हैं जहां से अकेले डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन की 50 फीसदी हिस्सा मिलता है। महाराष्ट्र से 37% टैक्स पेयर्स के साथ पहले स्थान पर, जबकि 12.8 फीसदी टैक्स पेयर्स के साथ दिल्ली दूसरे स्थान पर है। इसके बाद क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर कर्नाटक (10.1%) , तमिलनाडु (7.1%), गुजरात (4.6%) आता है। वहीं आठवें, नौंवे और दसवे स्थान पर क्रमश: यूपी (3.5%), हरियाणा (2.4%) और राजस्थान (2.4%) आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *