नई दिल्ली 24 अक्टूबरः अनलिमिटिड कॉलिंग के साथ नेट फ्री का मोह ग्राहको पर अब भारी पड़ेगा। जिओ ने अपने पोस्टपेड प्लान्स पर ग्राहको से सिक्योरिटी मनी जमा कराने का नया आइडिया निकाला है।
इसके अलावा जिओ ने कई प्लान की वैधता भी कम कर दी है। 309 रूपये वाले प्लान के लिये 400 रूपये देने हांेगे। 309 का प्लान 30दिन की वैधता के साथ मिलता है।
इसमे एक जीबी डाटा हर रोज मिलता है।इसके अलावा 409 वाले प्लान मे 500 रूपये देने होगे। इस प्लान मे रोजाना 2 जीबी डाटा मिलता है।वहीं तीन जीबी प्रतिदिन डाटा वाला 799 वाले प्लान के लिये 900 रूपये देने हांेगे।
इस प्लान मे तीन जीबी डाटा मिलेगा।जिओ के सबसे महंगे प्लान 999 पर 1,150 सिक्योरिटी देनी होगी। इस प्लान मे 60 जीबी डाटा 30 दिन की वैधता के साथ मिलता है।
जिओ के इस फरमान का ग्राहको पर क्या असर होता है, यह आने वाले दिनो मे देखने को मिलेगा।