जानिये क्यो मोदी, राहुल और हार्दिक की रैली रद हुयी?

अहमदाबाद 11 दिसम्बरः गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के लिये आज होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की रैलियां रद कर दी गयी। ऐसा प्रशासन ने कानून व्यवस्था का हवाला देकर किया।

गुजरात चुनाव में दूसरे दौर के मतदान से पहले प्रचार मे  रैलियां होनी हैं। आज मोदी, राहुल और हार्दिक की रैली होना थी।

स्थानीय प्रशासन नेकहा कि रैली से व्यवस्था विखर जाएगी, इसलिये रैली की इजाजत नहीं दी जा सकती। हार्दिक को 4-5 मोटरसाइकिलो  पर यात्रा निकालने को कहा गया है।

मोदी रैली नहीं कर सकेगे, लेकिन रैली को संबोधित करेगे। वहीं राहुल का रैली का कोई प्लान नहीं था। वह आज केवल सभाओ  को संबोधित करेगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *