नई दिल्ली 30 जनवरीःफेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि जल्द ही हम टाइमलाइन मे बदलाव करने जा रहे है। अब आपकी टाइमलाइन मे लोकल खबर दिखेगी। फेसबुक क्या बदलाव करने जा रहा है, यह हम आपको बता रहे हैं।
फेसबुक के संस्थापक और सीईओ, मार्क जुकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट में इसका ऐलान करते हुए लिखा, ‘आज से हम आपके न्यूज फीड में आपके शहर और आस-पास की ज्यादा खबरों को दिखाना शुरू कर रहे हैं।’
जुरकबर्ग ने आगे कहा, ‘अगर आप किसी लोकल पब्लिशर को फॉलो करते हैं या कोई लोकल न्यूज शेयर करता है तो ये आपके न्यूजफीड में ऊपर दिखेगी। हम इसे सबसे पहले अमेरिका से शुरू कर रहे हैं लेकिन हमारा लक्ष्य इस साल तक इसे सभी देशों के लिए शुरू करने का है।’
जुकरबर्ग ने बताया कि हम लोकल पब्लिशर की पहचान के लिए उस पेज को फॉलो करने वाले यूजर्स और उसके खबरों को क्लिक करने वाले यूजर्स की भौगोलिक स्थिति से पता लगाएंगे। अगर किसी पब्लिशर को एक निश्चित भौगोलिक एरिया के ज्यादा से ज्यादा से क्लिक करते हैं तो उसे उस एरिया का लोकल पब्लिशर माना जाएगा।