लखनउ 12 अप्रैलः विधान परिषद चुनाव मे सपा की ओर से छोड़ी गयी सीट पर आज बसपा प्रत्याशी बी आर अंबेडकर ने नामांकन किया। ये वो ही अंबेडकर है, जिन्हे राज्यसभा चुनाव मंे हार का सामना देखना पड़ा था।
बसपा महासचिव सतीश मिश्रा भी नामांकन के समय मौजूद रहे। मिश्रा ने कहा कि इस बार हमारा प्रत्याशी जरूर जीतेगा। सपा की मदद हमारे साथ है।
इस बार जीत की संख्या हमारे पास पूरी है। पिछली बार जेल में बंद विधायक वोट नहीं डाल पाए थे जिसकी वजह से हार हुई थी भारतीय जनता पार्टी को भीमराव अंबेडकर नाम से दिक्कत थी और पार्टी ने सत्ता पक्ष का पूरा बल लगाकर उनको हराने की कोशिश की। अबकी बार वो कोई बल लगा ले लेकिन भीमराव अम्बेडकर को हारा नहीं पाएंगे।
समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने सपा और बसपा के गठबंधन को ‘अच्छी कोशिश’ करार देते हुए कहा कि एक साथ आये इन दोनों दलों को अब लोकसभा चुनाव में कोई रोक नहीं सकेगा।
कब है चुनाव
– यूपी से खाली हो रही 13 एमएलसी की सीटों पर चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है। विधान परिषद की 13 सीटों के लिए अधिसूचना जारी करते हुए 9 से 16 अप्रैल तक नामांकन होगा। 26 अप्रैल को मतदान की तिथि घोषित किया हैं। बता दें 5 मई 2018 को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत 13 एमएलसी रिटायर होंगे।