जानिये बुध ग्रह की चाल बदलने का आपके जीवन पर क्या असर होगा?

नई दिल्ली 26 मार्चः वैसे तो नवग्रह समय-समय पर अपनी चाल बदलते रहते हैं। आने वाले दिन मे बुद्वि का स्वामी बुध ग्रह अपनी चाल बदल रहा है। जाहिर है कि इसका सीधा असर आपके जीवन पर पड़ेगा। किस राशि वाको पर क्या प्रभाव रहेगा, इसको लेकर जानकारी दी जा रही है।
मेष-बुध की वक्री चाल आपके लिए शुभ फलदायी है. यह अवधि आपको सफलता के कई अवसर उपलब्ध कराएगी लेकिन आपको मेहनत भी करनी होगी. इस दौरान खर्चों में अधिक बढ़ोत्तरी हो सकती है. निवेश के लिए यह समय अच्छा नहीं है.

वृषभ-बुध की उल्टी चाल के फलस्वरूप नौकरी और व्यवसाय में अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. प्रेम संबंधों के मालमले में बहुत सावधान रहें. छात्रों के लिए अच्छा समय होगा.

मिथुन-बुध की इस वक्री अवस्था में किसी भी विवाद से बचें. अनैतिक कार्यों से भी दूर रहना होगा वरना आप किसी कानूनी मामले में उलझ सकते हैं. घर के पुनर्निर्माण संबंधी कार्य से जुड़ी योजना में विलंब होगा.

कर्क-यह अवधि आपके लिए लाभकारी रहेगी लेकिन लाभ अर्जित करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करनी होगी. उच्च शिक्षा के लिए जारी कोशिशों में कुछ अड़चनें आ सकती हैं. लेखन, कला और अभिनय के क्षेत्र में सफलता पाने के लिए सूझबूझ के साथ काम करना होगा.

सिंह-इस अवधि में आपको कुछ कड़वे अनुभवों का सामना करना पड़ सकता है. धन लाभ की अपेक्षा धन हानि की संभावना अधिक होगी, इसलिए पैसों से जुड़े मामलों में विशेष सावधानी बरतें. आपके अंदर अहंकार की प्रवृत्ति और बढ़ सकती है, अतः इससे बचने की कोशिश करें. मानसिक तनाव अधिक होने से सेहत पर इसका बुरा असर देखने को मिलेगा.

कन्या-इस अवधि में वैवाहिक और प्रेम संबंधों में मधुरता बनाये रखने के लिए आपको जीवनसाथी व प्रियतम को अधिक समय देना होगा. लोग जो कला, रंगमंच और अभिनय के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें बुध के प्रभाव से सफलता मिलेगी. हालांकि इसके लिए उन्हें अपने प्रयास जारी रखने होंगे. पार्टनरशिप में होने वाले किसी कार्य की शुरुआत में थोड़ी देर हो सकती है

तुला-बुध का मीन राशि में वक्री होना तुला राशि वालों के लिए हानिकारक प्रतीत हो रहा है. इस अवधि में आपके कार्यों में देरी होगी और सफलता प्राप्त करने के लिए आपको ज्यादा कोशिश करनी होगी. आर्थिक नुकसान की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है इसलिए पैसों से जुड़े मामलों में विशेष सावधानी बरतें.

वृश्चिक-प्रेम विवाह के योग बनेंगे लेकिन इनमें कुछ अड़चनें भी आएंगी. छात्रों को अच्छे परिणामों के लिए मन लगाकर अध्ययन करना होगा. वहीं वैवाहिक संबंधों में सुधार के लिए गंभीरता के साथ प्रयास करने होंगे. धन या संपत्ति लाभ होने में विलंब हो सकता है, इसलिए इस अवधि में आपको धैर्य के साथ काम लेना होगा.

धनु-इस अवधि में अगर घर या वाहन खरीदने की योजना में थोड़ी देरी होने की संभावना बन रही है. आपके जीवनसाथी को नौकरी और व्यवसाय में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं लेकिन इसके लिए उन्हें अपने प्रयास जारी रखने होंगे. इस अवधि में आपको अपने हर लक्ष्य की प्राप्ति आसानी से नहीं होगी, इसके लिए आपको मन लगाकर काम करना होगा.

मकर-नौकरी और व्यवसाय से जुड़े कामों में सफलता पाने के लिए अधिक परिश्रम के साथ काम करना होगा. हालांकि पहले की तुलना में आपकी एकाग्रता में कमी देखने को मिलेगी. आपके भाई-बहनों के जीवन में संघर्ष के बाद खुशियों के पल आएंगे. हर लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी. इस अवधि में आपके जीवन में एक अहम मोड़ आ सकता है इसलिए सोच-समझकर फैसला लेना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *