नई दिल्ली 22 दिसम्बरः बिहार का चर्चित चारा घोटाले मे आज लालू प्रसाद यादव को आज दोषी करार दिया गया। उन्हंे 3 जनवरी को सजा सुनायी जाएगी। दोषी करार दिये जाने के बाद उन्हे जेल भेज दिया गया। लालू ने टवीट कर कहा कि वो परेशान होने वाले नहीं है।
जेल मंे रात बिताने वाले लालू प्रसाद यादव को कंबल, ब्रेड, मच्छदानी मिलेगी। रांची के बिरडा जेल मे भेजे गये लालू प्रसाद यादव को अपर डिवीजन सेल मे रखा जाएगा।
भोजन बनाने की भी सुविधा मिलेगी. लालू चाहेंगे तो वे बाहर से भी खाना मंगा सकते हैं. फिलहाल उन्हें कैदी नंबर अलॉट नहीं किया गया. कल कैदी नंबर अलॉट हो सकता है. पिछली बार की तरह उन्हें सुविधाएं नहीं मिलेगी.
लालू यादव को जेल ले जाने के दौरान उनके साथ आरजेडी की दर्जनभर गाड़ियां भी थीं. चाईबासा मामले में दोषी करार होने पर लालू यादव को 3 अक्टूबर 2013 को इसी जेल में लाया गया था. 13 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई थी. इस बार भी उन्हें इसी जेल में रखा जाएगा. 3 तारीख को लालू यादव को सजा सुनाई जाएगी.