झांसीः अपनी माटी की बात की कुछ और है। बुन्देली धरा पर जो आया, वो उसकी सौंधी खुशबू और प्यार मे ऐसा जकड़ जाता कि अपनापन दिखाने को लालायित हो जाता। ऐसा ही नजारा स्टेशन पर देखने को मिला। हनुमान जयन्ती पर आयोजित भंडारे मे विदेशी पर्यटक अपने आप को भगवान का प्रसाद ग्रहण करने से रोक नहीं सके।
दरअसल हुआ यूं कि स्टेशन पर स्थित हनुमानजी के मंदिर पर हनुमान जयन्ती के मौके पर भंडारे का आयोजन किया गया था। हजारो श्रद्वालुओ की भीड़ प्रसाद ग्रहण कर रही थी।
इस बीच कुछविदेशी पर्यटक भी वहां पहुचे। उत्सुकता के चलते उन्हेने आयोजन के बारे मे पूछा। जब उन्हे बताया गया कि यह भगवान हनुमानजी का प्रसाद है, तो वो प्रसाद ग्रहण करने के लिये उतावले हो उठे।
सादगी का परिचय देते हुये पर्यटक जोड़े ने टेबल पर प्रसाद ग्रहण किया और खुशी जाहिर की। इस नजारे को हमारे संवाददाता देवेन्द्र कुमार व रोहित जाटव ने कैमरे मे कैद किया।