नई दिल्ली 10 जून । जाने-माने अभिनेता फिल्मकार गिरीश कर्नाड का सोमवार को निधन हो गया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है । गिरीश कर्नाड लंबे समय से बीमार चल रहे थे उनका कई बार अस्पताल में इलाज भी किया जा चुका था।
सोमवार की सुबह बंगलुरू स्थित अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। 1998 में ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले गिरीश श्री और पद्म भूषण से सम्मानित हो चुके हैं।
उनके निधन से पूरा कला जगत शोक में है। पीएम मोदी ने भी दुख जताते हुए कहा कि गिरीश कर्नाड हरेक माध्यमों में अपनी बहुमुखी अभिनय के लिए याद किए जाते रहेंगे। आने वाले सालों में उनके काम की लोकप्रियता बनी रहेगी। उनके निधन से दुखी हूं।