जालौन: अज्ञात कारणों के चलते 2 घरों में लगी भीषण आग,आग की ऊंची ऊंची लपटें देख ग्रामीणों में मचा हड़कं,आग से दोनों घरों का सामान जलकर हुआ राख,दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू,जालौन के कुठौंद क्षेत्र के ग्राम हदरुख का मामला
गोंडा में शराब फैक्ट्री से करोड़ों की स्प्रिट चोरी,स्प्रिट चोरी में कुल 6 लोगों पर एफआईआर ,सभी पर BNS की 9 गंभीर धाराओं में मुकदमा,फैक्ट्री से 27000 लीटर स्प्रिट की हुई चोरी ,चोरी स्प्रिट की कीमत तकरीबन पौने 3 करोड़,स्प्रिट चोरी में फैक्ट्री जिम्मेदारों पर केस,गोंडा के नवाबगंज में A1 कंपनी की शराब फैक्ट्री,शराब फैक्ट्री का नाम स्टार लाइट बुकेम लिमिटेड ,आबकारी निरीक्षक ने दर्ज कराया मुकदमा
हरदोई: कलक्ट्रेट लाया गया वारंटी पुलिस हिरासत से फरार,अंगुल छाप सत्यापन के लिए कलेक्ट्रेट लाया गया था,सिपाही, होमगार्ड अभियुक्त मनोज को लेकर आए थे,मनोज के फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन के लिए ले लाए थे,वहीं से पुलिस को चकमा देकर मनोज हुआ फरार,थाना शहर कोतवाली के कलेक्ट्रेट परिसर का मामला
वाराणसी: रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ प्रदूषण बोर्ड अनुश्रवण सहायक,75 हजार रुपए घूस लेते समय रंगे हाथ हुआ गिरफ्तार ,वाशिंग पाउडर के कारखाने के लिए प्रमाण पत्र के मांगे थे घूस,आरोपी रंजीत कुमार को विजिलेंस की टीम ने किया गिरफ्तार,भेलूपुर थाना क्षेत्र के प्रदूषण नियंत्रण कार्यालय का मामला