जालौन – अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा डीजल से भरा टैंकर,टैंकर पलटने से सड़क पर फैला डीजल, मची अफरा-तफरी ,पुलिस ने क्रेन मशीन से ट्रक को सड़क से करवाया अलग,पुलिस ने मौके पर बुलाई फायर ब्रिगेड की गाड़ी,बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा
*लखनऊ – यूपी सरकार में अपने अफसरों और कर्मचारियों के लिए मीडिया गाइड लाइन्स बना दी है।*
मीडिया में जिसको बोलना है पहले सरकारी मंजूरी लेनी होगी।
Social media के लिए भी नियम तय किए गए हैं।
नया शासनादेश कल रात जारी किया गया है। इसमें सख्ती से कहा गया है आचरण नियमावली का पालन करें।
बिना मंजूरी किए
अखबार में लेख न लिखे, टीवी रेडिओ में न बोले। सोशल मीडिया पर भी न लिखें।
ये आदेश अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी ने निकाला है…
