रिपोर्ट-अवनीत गुर्जर
माधौगढ़ : एससी एसटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ सर्वसमाज द्वारा गांधी चबूतरा पर धरना प्रदर्शन किया गया। वक्ताओं ने सरकार पर निशाना साधते हुए एकजुट होने का आह्वान किया।
अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सभी लोग मिलकर एक्ट का विरोध करें और सरकार को मुंहतोड़ जवाब दें। सरकार ने हिन्दू समाज को बांटने का प्रयास किया है।
जब तक सरकार एक्ट वापस नहीं लेती है तब तक विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना में बोलते हुए शैलू सिंह ने कहा कि एससी एसटी एक्ट पर जांच के बाद गिरफ्तारी को लेकर कोर्ट के आदेश को केंद्र सरकार ने पलट कर सामान्य जाति के लोगों के खिलाफ कुठाराघात किया है, उसका परिणाम दिया जाएगा। नीरज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने एससी एसटी एक्ट लाकर सामान्य जाति के लोगों की कमर तोड़ दी है। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई।
इस मौके पर मोहित सिंह, नीरज सिंह , नृपेंद्र सिंह , विजय कुशवाहा, मधू सेंगर, तेज बहादुर सिंह , कोमल सिंह , कौशलेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।