जालौन ।कोतवाली पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर 5100 रुपए राजस्व शुल्क वसूला तथा 9 वाहनो के चालान काटे गए।
उपनिरीक्षक ब्रज कुमार ने कोतवाली के सामने दो पहिया वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 9 वाहनों के चालान काटे तथा 5100 रुपए शुल्क वसूला गया 1 घंटे की चेकिंग अभियान में दोपहिया वाहन चालक इधर उधर भागते नजर आए।तथा निर्देश भी दिए के अगर कोई वाहन चालक बिना कागजाद , बिना हेलमेट,तीन सबारी बैठे पाए गए तो कार्यवाही की जाएगी।
जालौन। सट्टे की पर्ची लिख रही हो युवक को चौकी प्रभारी ने सट्टे के नंबर लिखी हुई परची के साथ पकड़ा।
चौकी प्रभारी शीतला प्रसाद मिश्रा को सूचना मिली कि मोहल्ला तोपखाना में एक युवक सट्टे के नंबर लिख रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर युवक के पास से सट्टे के नंबर लिखी हुई परची, डायरी, व पेन के अलावा 270 रुपये नगद बरामद किए। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम इमरान निवासी मोहल्ला तोपखाना बताया।
जालौन। अतिरिक्त दहेज के रूप में एक लाख रुपये की मांग पूरा न करने पर विवाहिता को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने एवं जान से मारने की धमकी देख कर घर से निकाल देने की शिकायत पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति व सास ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नया खंडेराव निवासी नेहा विश्वकर्मा पत्नी संदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पचोखरा निवासी उसके पिता सुरेश चंद्र ने उसका विवाह मोहल्ला नया खंडेराव निवासी संदीप कुमार पुत्र सोबरन सिंह के साथ अपनी हैसियत के अनुसार उपहार में नगद रुपए का सामान देकर किया था। विवाह के कुछ दिन बाद ही ससुरालियों द्वारा दहेज के रूप में एक लाख रुपये की नगद मांग की जाने लगी। पीड़ता ने बताया किउसके गांव का ही शिवकुमार उससे पुरानी रंजिश मानता है। जिसके चलते शनिवार को अपने घर के दरवाजे पर बैठा था तभी शिवकुमार वहाँ आ गया और उसके साथ गाली-गलौज करने लगा मना। मना करने पर शिवकुमार ने उसके साथ मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की।
जालौन। बाइक की टक्कर से साथी के घायल होने की सूचना पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया। सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम ऊद निवासी दारा सिंह पुलिस को बताया कि वह मोहल्ला तोपखाना निवासी अपने साथी संतराम के साथ बाइक से जालौन आ रहा था। तभी रास्ते में कुसमरा के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार रंजीत सिंह ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उनके साथी संतराम गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया।