जालौन-खुले में शौच का भयानक परिणाम, नहर में डूबकर मौत, रिपोर्ट अवनीत गुर्जर

जिला जालौन के अधिकारी पर मंत्री प्रभारी के आदेश का नही पड़ा असर

उरई। एक दिन बाद महात्मा गांधी की जयंती पर भारत सरकार सारे देश को खुले में शौच से मुक्त करने वाली हैं, लेकिन जालौन जिले में अभी भी लोगों के खुले में शौच जाने के लिए मजबूर होने की वजह से गत एक पखवारे में तीन अकाल मौतें और महिलाओं के साथ दुराचार की घटनाएँ हो चुकी हैं । ओ डी एफ़ के कागजी दावे की हकीकत बेनकाब करने वाले इन मामलों के वाबजूद कर्णधारों को अपने झूठ पर कोई शर्म नहीं आती ।
सोमवार को एसा ही एक वाकया फिर सामने आया जब रेंढर थाना क्षेत्र में शौच के लिए गए ग्रामीण की नहर में गिर जाने से मौत हो गई । ग्राम इंगुई में 55 वर्षीय राम किशुन भोर में शौच के लिए बाहर निकले थे । गाँव के बाहर जब वे नहर किनारे जा रहे थे तभी पैर फिसल जाने से वे लबालब चल रही नहर में गिर गए ।
इतने सबेरे आस पास कोई न होने से किसी ने उनको देख नहीं पाया और वे डूब गए । बाद में जब उनकी लाश उतराती दिखी तब लोगों को पता चला । खबर पा कर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *