जालौन । उरई कोतवाली थाना क्षेत्र में आज एक युवक ने अपनी पत्नी का गला काट कर हत्या कर दी। युवक को ससुराल वालों ने पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
बताया जाता है कि उरई कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला उमारार खेड़ा में रहने वाले जेतेन्द्र अपनी पत्नी पूनम अहिरवार की चाकू से गला काट कर हत्या कर दी । इस मामले में मृतक पूनम की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी का विवाह 4 साल पहले हमीरपुर के पिछोर निवासी जितेंद्र के साथ हुआ था।
विवाह के कुछ समय बाद ही जितेंद्र ने पूनम के साथ मारपीट करना शुरू कर दी थी। कई बार समझाने के बाद भी जितेंद्र की मारपीट करने की आदत से तंग आकर पूनम अपने मायके उरई कर रहने लगी। मृतका की मां के मुताबिक 3 दिन पहले ही जितेंद्र उरई अपनी ससुराल आया था।
आज सुबह करीब 6:00 बजे अचानक से पूनम के कमरे से चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन उसकी कमरे की ओर भागे तो वह देख कर दंग रह गए। जितेंद्र चाकू से पूनम पर लगातार कई बार हमले कर रहा था। काफी कोशिशों के बाद जब पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खोला गया तब तक जितेंद्र पूनम को मौत के घाट उतार चुका था। आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने हत्यारे पति को चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया ।