जगम्मनपुर (जालौन) जुहीखा पुल से कोटेदार ने लगाई छलांग ।
विदित हो कि राजेन्द सिंह सेंगर 65 बर्ष पुत्र मोहब्बत सिंह निवासी हसेपुरा जागीर ने गृह कालेश चलते आज सुबह तड़के पुल से छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।वही मौके से गुजर रहे राहगीरो ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस मोके पर पहुची और शव की खोजबीन की घण्टो बीत जाने के बाद कोटेदार का शव हिम्मत पुर पुल के पास बरामद हुआ और परिजनों ने मृतक कोटेदार राजेन्द की शिनाख्त की।