कुठौद (जालौन) ग्राम बावली में रामप्रकाश चौधरी के मकान के आगे बंधी बकरियां चोर चोरी कर ले गए। वही देशी शराब ठेके के बगल में बंधी बकरिया रात करीब दो बजे के लगभग एक सफेद कलर की बोलेरो गाड़ी आई और बकरियां छोर कर गाड़ी में डाल ली और कुठौद की ओर भाग गयी रामप्रकाश ने बताया कि गाड़ी का नम्बर नहीं देख पाया । आपको बता दे की 2 दिन पहले ग्राम जुगराजपुर में भी राम बरन पाल की अज्ञात चोरों ने 4 बकरियां चोर चोरी कर ले
गये थे।
जिसकी शिकायत रामबारन पाल ने पुलिस को सूचना दी थी । ग्रामीणों ने बताया कि चोर आस पास के गांव के ही है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है । अब देखना है कि पुलिस कब तक बकरी चोरो को गिरफ्तार करती है।