जालौन। सोमवार को झंडा चौराहा पर केशव माहेश्वरी की पुरानी दुकान की खुदाई में गड़ा धन मिलने की चर्चा को लेकर आज भी कस्बे में माहौल गर्म रहा।
बुधवार को सुबह 10 बजे से पुलिस की देख-रेख में दुकान में खुदाई का कार्य शुरू करा दिया गया। इसके पहले सोमवार को सील की गई दुकान मंगलवार को आनन-फानन में प्रशासन द्वारा खुलवा दी जाने और मौके से मिली धातु पहचानने वाली मशीन को जब्त न किये जाने को लेकर अधिकारियों की नीयत पर उंगलियां उठ रहीं हैं।
संपूर्ण समाधान दिवस में आये जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर से जब पूंछा गया कि सील दुकान क्यों खोल दी गई और धातु पहचानने वाली मशीन कब्जे में क्यों नही ली गई तो उन्होंने जबाब दिया कि खुदाई वाली शिकायत को उप जिलाधिकारी देखेंगें और जो उपयुक्त कार्रवाई होगी करेगें।