कुशीनगर – 9 माह की बच्ची की मौत पर अस्पताल में हंगामा,परिजनों ने टीके के ओवरडोज से मौत का लगाया आरोप,कुबेरस्थान सीएचसी पर परिजनों ने किया हंगामा,लापरवाही के चलते मौत का लगाया आरोप,कुबेरस्थान के जंगल पिपरासी की थी बच्ची.
जालौन- प्राइवेट बस संचालक डग्गामार वाहनों के विरोध में उतरे ,डग्गामार वाहनों के संचालन से प्राइवेट बस संचालक हैं परेशान ,प्राइवेट बस संचालक यूनियन ने बंद कराए जाने की मांग की,प्राइवेट बसों की हड़ताल से लोगों को हो रही भारी परेशानी,जालौन के उरई नगर के प्राइवेट बस स्टैंड का मामला.
भाजपा में शामिल होने के बाद गौरव वल्लभ ने कहा, “मैंने सुबह एक पत्र सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर डाला…उस पत्र में मैंने अपने दिल की सारी व्यथाएं लिख दीं…मेरा शुरू से यह दृष्टिकोण रहा है कि भगवान श्री राम का मंदिर बने, न्योता मिले और कांग्रेस ने न्योते को अस्वीकार कर दिया, मैं इसे स्वीकार नहीं कर सकता…गठबंधन के नेताओं ने सनातन पर प्रश्न उठाए, कांग्रेस द्वारा उसका जवाब क्यों नहीं दिया गया?…मैं आज भाजपा में शामिल हुआ और मुझे उम्मीद है कि मैं अपनी योग्यता, ज्ञान का प्रयोग भारत को आगे ले जाने में करूंगा…”