जालौन- प्रेमी युगल के रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला शव, कल से घरों से लापता थे प्रेमी और प्रेमिका, पुलिस ने शवों को भेजा पोस्टमार्टम के लिए, पुलिस हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी, कानपुर-झांसी रेलवे लाइन के पास का मामला.
*प्रयागराज*
*नीट परीक्षा में गड़बड़ी की जांच प्रयागराज तक पहुंची*
बिहार पुलिस ने प्रयागराज में की छापेमारी
एक डॉक्टर और उसके बेटे की तलाश में की छापेमारी
छापेमारी में डॉक्टर, बेटे को पकड़ नहीं सकी बिहार पुलिस- सूत्र
डॉक्टर ने भी बेटे को परीक्षा दिलाने के लिए भरा था फॉर्म
डॉक्टर आवेदन करने से पहले ही सॉल्वर गैंग के संपर्क में था
डॉक्टर ने जोधपुर एम्स के स्टूडेंट से परीक्षा दिलाई थी
बेटे की जगह जोधपुर एम्स के स्टूडेंट से परीक्षा दिलाई थी
आवेदन फार्म में ही जोधपुर एम्स के छात्र की फोटो लगी थी
सॉल्वर पकड़े जाने के बाद सेंटर से हो गया था फरार.
लोकसभा में शशि थरूर की शपथ के दौरान स्पीकर ने उन्हें जय संविधान कहने पर टोक दिया। दीपेन्द्र हूडा ने विरोध किया तो उन्हें भी स्पीकर ने सख्ती से चुप कराया। इस मामले में प्रियंका गांधी वाड्रा का बयान आया है
“क्या भारत की संसद में ‘जय संविधान’ नहीं बोला जा सकता? संसद में सत्ता पक्ष के लोगों को असंसदीय और असंवैधानिक नारे लगाने से नहीं रोका गया, लेकिन विपक्षी सांसद के ‘जय संविधान’ बोलने पर आपत्ति जताई गई। चुनावों के दौरान सामने आया संविधान विरोध अब नये रूप में सामने है जो हमारे संविधान को कमजोर करना चाहता है।”